PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन इस बात को कहते रहे हैं कि आने वाले समय में तेजस्वी यादव बिहार की बागडोर संभालेंगे। सोमवार को नालंदा में सीएम नीतीश ने एक बार फिर बिहार की सियासत को यह कहकर गरमा दिया कि आगे बिहार को तेजस्वी यादव ही चलाएंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेताओं कहना है कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ साथ बिहार की जनता से भी छलावा कर रहे हैं। पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि अगर वे तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर रहे हैं तो उनकी ताजपोशी से क्यों डर रहे हैं।
नितिन नवीन ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के डमी मुख्यमंत्री हैं। नीतीश जब तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी कह रहे हैं तो उनकी ताजपोशी से क्यों डर रहे हैं। नीतीश कुमार तेजस्वी के साथ साथ बिहार की जनता को भी धोखा दे रहे हैं। नीतीश कुमार अगर तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर रहे हैं तो उन्हें यह दृढ़ इच्छाशक्ति भी रखनी चाहिए कि वे तेजस्वी की ताजपोशी भी कर सकें। नीतीश कुमार अगर चाह भी लेंगे तो जेडीयू के लोग ही तेजस्वी की ताजपोशी नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि यह कभी भी संभव नहीं है कि जदयू के मंत्री तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने देंगे। नीतीश कुमार 2024 के पहले अपना पद नहीं छोड़ने जा रहे हैं। कहीं कुछ कुछ होने वाला नहीं है, नीतीश कुमार सिर्फ बिहार के लोगों के साछ छलावा करने का काम करते हैं। आरजेडी के अंदर नीतीश कुमार के खिलाफ जो बेचैनी है उसे दबाने के लिए नीतीश कुमार इस तरह का बयान दे रहे हैं। नीतीश के पार्टी के नेता ही तेजस्वी को बिहार का सीएम नहीं बनने देंगे।
वहीं बिहार में शराबबंदी की समीक्षा के सवाल पर नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार को अच्छी तरह से पता है कि बिहार में शराबबंदी की समीक्षा की जरूरत है बावजूद इसके वे सिर्फ लीपापोती में लगे रहते हैं। सरकार की विफलता के कारण शराबबंदी के बाद बिहार के युवा दूसरे नशा की चपेट में आ रहे हैं। सरकार में रहते हुए बीजेपी ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया था। आज उन्हीं के पार्टी विधायक और गठबंधन के लोग शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं।