सिर्फ 6 दिन में हवा हो गयी पप्पू यादव की हेकड़ी? लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनते ही क्यों फूले हाथ पैर?

सिर्फ 6 दिन में हवा हो गयी पप्पू यादव की हेकड़ी? लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनते ही क्यों फूले हाथ पैर?

PATNA: मुंबई के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई गैंग का सफाया करने का ऐलान करने वाले पप्पू यादव यू टर्न मार गये हैं. पप्पू यादव आज लॉरेंस विश्नोई का नाम सुनकर ही बेचैन हो गये. भरे प्रेस कांफ्रेंस में उनकी बेचैनी देखने लायक थी.


दरअसल, 13 अक्टूबर को पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लॉरेंस विश्नोई गैंग के सफाये की धमकी दी थी. पप्पू यादव ने लिखा था। “यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”


अब नाम सुनते ही भड़के

पप्पू यादव ने शनिवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी. प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले ही उन्होंने पत्रकारों को हिदायत दे दी थी कि लॉरेंस विश्नोई पर कोई सवाल नहीं पूछना है. फिर भी किसी ने सवाल पूछ दिया. उसके बाद पप्पू यादव का जवाब था- “नहीं, ये सब बात मत पूछिये. मैंने पहले ही मना कर दिया था कि ये सब बात नहीं पूछेंगे. आप ज्यादा तेज मत बनिये. मैंने पहले ही आपको कह दिया था कि लॉरेंस विश्नोई पर कोई सवाल नहीं पूछियॆगा.”


वैसे पप्पू यादव को जानने वाले जानते हैं कि यू-टर्न मारने का उनका पुराना इतिहास रहा है. कभी वे लालू यादव को कोसते हैं तो कभी लालू-तेजस्वी के दरबार में पहुंच जाते हैं. कुछ दिनों पहले पूर्णिया के रूपौली में उप चुनाव हुआ तो पप्पू यादव ने बिना मांगे ही आरजेडी को समर्थन दे दिया. हालांकि उनके समर्थन का असर ये हुआ कि आरजेडी की उम्मीदवार की जमानत तक नहीं बच पायी.