सिपाही भर्ती परीक्षा में चार फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, दूसरे की जगह पर दे रहे थे एग्जाम

सिपाही भर्ती परीक्षा में चार फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, दूसरे की जगह पर दे रहे थे एग्जाम

PATNA:पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC)की ओर से आयोजित चालक-सिपाही दक्षता परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में चार फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. पकड़े जाने के बाद फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. 


जानकारी के अनुसार, ये सभी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आए थे. जब फोटो और बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान मैच किया गया तो मिसमैच होने पर इनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपितों में भोजपुर का निर्भय कुमार, भागलपुर का दीपक कुमार, प्रिय कृष्ण और सुमित कुमार शामिल है. इनके खिलाफ गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज कराया गया है. आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है.


हालाकिं, गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गर्दनीबाग हाईस्कूल में सिपाही चालक की दक्षता परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा में शामिल चारों आरोपितों को फर्जीवाड़े के आरोप में पकड़ा गया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लिखित परीक्षा से संबंधित कागजात में जो फोटो चस्पा की गई थी और बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान था, वह दूसरे का था. इसलिए इन चारों की फोटो और बायोमेट्रिक अंगूठे का निशान मूल दस्तावेज से मैच नहीं हुआ. 


ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लिखित परीक्षा में सॉल्वर बैठाया गया होगा. पकड़े गए आरोपित मूल अभ्यर्थी रहें हैं या फर्जी इसकी जांच की जा रही है. वहीं पूछताछ के बाद इन चारों आरोपितों को जेल भेजा जाएगा.