सिंगापुर जाने से पहले जगदानंद और सिद्दीकी से मिले लालू, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगी मुहर

सिंगापुर जाने से पहले जगदानंद और सिद्दीकी से मिले लालू, नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर लगी मुहर

PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लांट के लिए एक दो दिनों में सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे। फिलहाल लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। लालू प्रसाद के सिंगापुर जाने से पहले आज कई नेताओं ने मीसा भारती के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। लालू ने जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दीकी को भी दिल्ला बुलाया था। दोनों नेता दिल्ली पहुंचे लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात भी हुई। खबर है कि लालू प्रसाद ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अब्दुल बारी सिद्दीकी के नाम पर मुहर लगा दी है, सिर्फ औपचारिक एलान होना बाकी है। सिंगापुर जाने से पहले लालू ने निर्णय ले लिया है कि राजद का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा।


बिहार के सियासी गलियारे में इस बात की पहले से चर्चा है कि लालू के करीबी अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं, हालांकि सिद्दीकी ने पिछले दिनों इस बात से इनकार कर दिया था लेकिन जगदानंद सिंह और अब्दुल बारी सिद्दी के दिल्ली पहुंचने के बाद यह साफ हो गया है कि आरजेडी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। आरजेडी के सूत्रों की मानें तो सिंगापुर जाने से पहले लालू प्रसाद ने अध्यक्ष पद को लेकर फैसला ले लिया है।अब्दुल बारी सिद्दीकी आरजेडी के पुराने नेता है और बुरे वक्त में भी वे लालू के साथ खड़े रहे, इसलिए लालू ने सिद्दीकी पर अपना भरोसा जताया है। उम्मीद जताई जा रही है कि सिंगापुर जाने से पहले लालू राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सिद्दीकी के नाम का औपचारिक एलान कर देंगे।


बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था।कृषि मंत्री बनने के बाद से ही सुधाकर सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दबाव में लालू प्रसाद के कहने पर सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। खुद जगदानंद सिंह ने सुधाकर सिंह के इस्तीफे की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि जो किसानों के हित की बात करता है उसे त्याग करना पड़ता है। बेटे का मंत्री पद जाने के बाद से ही जगदानंद सिंह पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद जगदानंद सिंह कभी आरजेडी कार्यालय नहीं गए। ऐसे में लालू ने फैसला लिया है कि पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को उसकी कुर्सी सौंपकर ही वे सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।