BHOPAL: कोरोना के कहर से मध्य प्रदेश कराह रहा है, लेकिन अधिकारी यहां पर मौज में है. लॉकडाउन के बीच एक एसडीएम पत्नी को सरकारी गाड़ी से ड्राइविंग सीखा रहे थे. पत्नी सुनसान सड़क पर फरार्टा भर रही थी. लेकिन अगले ही दिन पति पर गाज गिर गई. यह मामला रायसेन के सिलवानी का है.
वह मंगलवार को सड़क पर सरकारी गाड़ी चला रही थी. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरस कर दिया. इसके बाद सिलवानी एसडीएम अनिल जैन पर गाज गिर गई. डीएम ने ट्रांसफर कर दिया और उनको जिला मुख्यालय के साथ अटैच कर दिया गया.
वीडियो बनाने वाले को दिखाई धौंस
वीडियो बनाने वाले ने जब एसडीएम की पत्नी को पूछा कि आपके पास लाइसेंस है तो वह भड़क गई और कहा कि बकवास बंद करो. मेरे पास सबकुछ है और गाड़ी में बैठकर चली गई. मामला तूल पकड़ा तो एसडीएम अनिल जैन ने बताया कि यह गलत है कि उनकी पत्नी गाड़ी चलाना सीख रही हैं. पत्नी सरकारी गाड़ी से अपने लिए ड्राइवर के साथ दवाइयां लेने गई थी. वहां से लौटते समय पत्नी खुद गाड़ी चलाकर ले आईं तो किसी ने वीडियो बना लिया. मेरी पत्नी ने कोई लॉकडाउन नहीं तोड़ा है.