‘शिक्षा सुधार सप्ताह’ मनाएगी रालोसपा, उपेन्द्र कुशवाहा बोले-‘शिक्षा के लिए हीं ईवीएम का बटन दबाएं लोग’

‘शिक्षा सुधार सप्ताह’ मनाएगी रालोसपा, उपेन्द्र कुशवाहा बोले-‘शिक्षा के लिए हीं ईवीएम का बटन दबाएं लोग’

PATNA: शिक्षा सुधार को लेकर अक्सर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने तय कर दिया है कि वे बिहार विधानसभा का चुनाव भी शिक्षा सुधार के मुद्दे पर हीं लड़ेंगे। पटना स्थित रालोसपा कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी की कोशिश रही है कि शिक्षा में सुधार हो। मेरा मानना है कि जब तक गरीब घर के बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक बिहार की तकदीर नहीं बदलेगी। 

उन्होंने कहा कि कल मैंने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और उसमें हमने तय किया कि शिक्षक दिवस के दिन हीं जगदेव बाबू और सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है इसलिए 5 सितम्बर से लेकर 11 सितम्बर तक शिक्षा सुधार सप्ताह मनाएंगे। उन्होंने आमलोगों से अपील की है कि शिक्षा सुधार को लेकर हीं वे ईवीएम का बटन दबाएं। 

उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा को आधार बनाकर ईवीएम का बटन दबाते हैं तो आने वाली सरकार सोचेंगी और शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में कार्य करेगी। विधानसभा चुनाव को लेकर कुशवाहा ने कहा कि कोरोना काल में सारी गतिविधियां चालू हो गयी हैं ऐसे में चुनाव बड़ी चुनौती है। इलेक्शन कमीशन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है किस आधार पर चुनाव में हमको-आपको सबको भाग लेना है।