शिक्षकों के बाद अब छात्रों पर केके पाठक का एक्शन, दरभंगा में 2883 बच्चों का नाम रजिस्टर से हटाया गया

शिक्षकों के बाद अब छात्रों पर केके पाठक का एक्शन, दरभंगा में 2883 बच्चों का नाम रजिस्टर से हटाया गया

DARBHANGA: बिहार के सरकारी स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के बाद अब स्कूली छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई की है। दरभंगा में 2283 छात्र-छात्राओं का नाम एटेंडेंस रजिस्टर से हटा दिया गया है। कई दिनों से ये छात्र-छात्राएं कक्षा में अनुपस्थित थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की गयी है। 


बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहले ही यह निर्देश जारी कर चुके हैं कि जो भी छात्र-छात्राएं 15 दिन से अधिक स्कूल से गायब रहेंगे उनका नाम स्कूल के रजिस्टर से हटाया जाएगा। केके पाठक के इसी निर्देश का पालन किया गया है। स्कूल से गायब दो हजार 283 छात्र-छात्राओं का नाम स्कूल के रजिस्टर से हटा दिया गया है। 


दरभंगा डीईओ समर बहादुर सिंह ने इसे विभागीय कार्यवाही बताया है। कहा कि स्कूल से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन से अधिक समय तक स्कूल से गायब रहने वाले बच्चों के अभिभावकों को नोटिस भी भेजा जा रहा है। इसके बावजूद बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। लगातार 15 दिनों तक स्कूल नहीं आने पर उनका नाम रजिस्टर से हटाया जा रहा है।