सिक्किम के राज्यपाल ने लिया कोरोना वैक्सीन, इससे डरने की जरूरत नहीं- गंगा प्रसाद

सिक्किम के राज्यपाल ने लिया कोरोना वैक्सीन, इससे डरने की जरूरत नहीं- गंगा प्रसाद

DESK: सिक्किम के महामहिम राज्यपाल 84 वर्षीय गंगा प्रसाद आज अपनी पत्नी 80 वर्षीय कमला देवी के साथ कोविड-19 का वैक्सीन का टीका लिया। गंगटोक स्थित एस.टी.एन.एम. हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण कराकर उन्होंने राज्य के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया और राज्य की जनता को कोविड वैक्सीन लिए जाने की अपील की। वही कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने और सेनिटाइजर का उपयोग करने का भी आग्रह किया। इस मौके पर राज्य वासियों को वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमने इस उम्र में टीका लगाने में परहेज नहीं किया। लोगों को किसी प्रकार से डरने की जरुरत नहीं है।



इससे किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की बातों को निराधार बताते हुए लोगों से इस भ्रम में नहीं रहने की अपील की। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए लोगों को सेनीटाइज के उपयोग के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए चेहरे पर मास्क लगाने से परहेज नहीं करने की नसीहत दी। महामारी से लड़ने के लिए सिक्किम सरकार के साथ कोविड-19 वारियर्स तथा टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार तथा शोध वैज्ञानिकों के द्वारा इस टीकाकरण को तैयार किया गया है जिससे किसी प्रकार कि डरने की बात नहीं है।



कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने और सेनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया। कोरोना से लड़ने के लिए सिक्किम सरकार के साथ कोविड वॉरियर्स और टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को भी धन्यवाद दिया। राज्यपाल गंगा प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,स्वास्थ्य मंत्रालय और शोध वैज्ञानिकों द्वारा इतने कम वक्त में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की सराहना की।