DESK: एक युवती ने मिलने के नाम पर कोयला कारोबारी को होटल में बुलाया. इस दौरान इसने से अश्लील वीडियो बनाया और कारोबारी से 1.5 करोड़ रुपए मांगने लगी. जब पैसे देने से कारोबारी ने इनकार किया तो उसने अपने दो युवकों को बुलाकर होटल में ही बंधक बना लिया. हरियाणा के सीकर की है.
15 लाख में बनी बात
पैसों को लेकर कारोबारी ने अपने परिजनों को सूचना दी. उसके बात यह बात हरियाणा पुलिस को लगी. उसके बाद मोलभाव शुरू हुआ. 15 लाख रुपए में तय हुआ. लेकिन पैसे लेने से पहले पुलिस ने आरोपियों के पास पहुंच गई और होटल में छापेमारी कर कारोबारी को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवती समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के बीच होती थी बात
पुलिस ने बताया कि कारोबारी दिनेश मित्तल की एक युवती एक साल से बातचीत होती थी. युवती कारोबारी को बार-बार मिलने के लिए बुलाती थी. इस बीच चुपके से कारोबारी मिलने के लिए चला गया और युवती के चक्कर में फंस गया.