सिद्दीकी के बयान से JDU का किनारा, नीतीश के मंत्री बोले- बिहार में कानून का राज..कहीं कोई डर नहीं

सिद्दीकी के बयान से JDU का किनारा, नीतीश के मंत्री बोले- बिहार में कानून का राज..कहीं कोई डर नहीं

PATNA: महागठबंधन के मुख्य सहयोगी दल आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं है और उन्हे यहां रहने में डर लगता है। हालांकि आरजेडी नेता के इस बयान से जेडीयू कोई इत्तेफाक नहीं रखती है। जेडीयू ने साफ तौर पर कह दिया है कि बिहार में कानून का राज स्थापित है और यहां रहने वाले किसी भी शख्स को डरने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से जल संसाधन मंत्री बने संजय कुमार झा ने कहा है कि इसी देश ने सबकुछ दिया है, इसी मिट्टी में रहना है और सभी को इसी मिट्टी में मिल जाना है।


अब्दुल बारी सिद्दीकी के यह कहने पर कि देश का माहौल ठीक नहीं है, इसपर मंत्री संजय झा ने कहा कि वे आरजेडी नेता के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन इसी देश में सभी को रहना है और जो कुछ दिया है इसी भारत देश ने दिया है। भारत की मिट्टी में ही सभी को जीना है और एक दिन इस मिट्टी में मिल जाना है। अगर कही कोई कमी है तो उसी को बेहतर करेंगे, न कि अपने ही देश पर सवाल उठाएंगे। अगर कुछ गड़बड़ी है तो उसे सभी को मिलकर ठीक करना है। 


संजय झा ने कहा कि बिहार में सब जगह स्थितियां ठीक है और यहां कोई भी डरा हुआ नहीं है। बिहार में कानून  का राज स्थापित है। देश में पिछले 17 सालों में रिकॉर्ड है कि बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है। जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा है। मुख्यमंत्री ने कभी सामाजिक सदभाव को खराब नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में शांति है और उसी का नतीजा है कि तेज गति से विकास हो रहा है।