नीतीश के मंत्री चुनाव के पहले बदलेंगे पाला, RJD में शामिल होंगे श्याम रजक

नीतीश के मंत्री चुनाव के पहले बदलेंगे पाला, RJD में शामिल होंगे श्याम रजक

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने झटका दे दिया है। श्याम रजक अब जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाले हैं। श्याम रजक सोमवार को आरजेडी का दामन थाम लेंगे। रजक ना केवल मंत्री पद बल्कि विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। 


श्याम रजक के जेडीयू छोड़ने की खबरें काफी पहले से आ रही थी लेकिन अब उन्होंने आरजेडी में शामिल होने का फैसला कर लिया है. रजक सोमवार को विधानसभा जाकर अपना इस्तीफा स्पीकर विजय कुमार चौधरी को देंगे. श्याम रजक जेडीयू में लगातार खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला किया है। रजक फुलवारीशरीफ विधानसभा से अगला चुनाव आरजेडी की टिकट पर ही लड़ेंगे। 


श्याम रजक के जेडीयू छोड़ दें और आरजेडी में शामिल होने की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब आरजेडी के प्रदेश महासचिव और फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार सत्येंद्र पासवान ने बीती रात फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में सत्येंद्र पासवान ने श्याम रजक की वापसी पर नाराजगी जताई.