श्याम रजक का गिरिराज सिंह पर करारा वार, कहा- 'पीएम के लिए सिर दर्द हैं गिरिराज, पटना आते ही पेट में कुलबुलाने लगता है कीड़ा'

1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Dec 2019 10:35:54 AM IST

श्याम रजक का गिरिराज सिंह पर करारा वार, कहा- 'पीएम के लिए सिर दर्द हैं गिरिराज, पटना आते ही पेट में कुलबुलाने लगता है कीड़ा'

- फ़ोटो

PATNA: नागरिकता संशोधन बिल पर जेडीयू ने बीजेपी को अपना समर्थन तो दे दिया, लेकिन अब NRC के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है. NRC के मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच 'जंग' छिड़ गई है. संसद से नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पटना पहुंचे. इस दौरान मीडिया ने एनआरसी को लेकर गिरिराज से सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी NRC लागू होगा. 


गिरिराज के इस बयान पर अब बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता श्याम रजक ने उन पर करारा प्रहार किया है. गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा श्याम रजक ने कहा कि 'गिरिराज सिंह अपना विभाग ठीक से देखते नहीं हैं. लगता है कि पटना पहुंचते ही गिरिराज सिंह के पेट के अंदर का कीड़ा कुलबुलाने लगता है.'


श्याम रजक यहीं नहीं रूके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो गिरिराज सिंह के कीड़े का इलाज जल्द से जल्द कराएं. उन्होंने कहा कि 'गिरिराज सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सिरदर्द हैं और वो जल्द अपने सिर दर्द का इलाज करें.' श्याम रजक ने कहा कि 'गिरिराज सिंह समझ लें कि बिहार में किसी भी कीमत पर NRC लागू नहीं होगा.'