करिश्मा का हाल भी ऐश्वर्या की तरह होगा, लालू परिवार को करीब से जानने वाले मंत्री श्याम रजक का दावा

करिश्मा का हाल भी ऐश्वर्या की तरह होगा, लालू परिवार को करीब से जानने वाले मंत्री श्याम रजक का दावा

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल में डॉक्टर करिश्मा राय की एंट्री के बाद लगातार सियासी बयानबाजी जारी है. करिश्मा की एंट्री के बाद जेडीयू नेता और मंत्री श्याम रजक ने जबरदस्त तंज कसा .है मंत्री श्याम रजक ने दावा किया है कि करिश्मा राय के साथ भी बिल्कुल वैसा ही होगा जो ऐश्वर्या राय के साथ हुआ. लालू परिवार को बेहद करीब से जानने वाले श्याम रजक ने कहा है कि लालू परिवार ने ऐश्वर्या राय के साथ जो कुछ किया वह सबके सामने है और अब उसी परिवार से आने वाली दूसरी बच्ची के साथ भी ठीक वैसा ही बर्ताव किया जाएगा.

मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि उन्हें इस बात पर बेहद हैरानी हो रही है कि जिस परिवार की एक बच्ची को लालू परिवार में जाकर अपमानित होना पड़ा और न्याय के लिए कोर्ट में जाकर गुहार लगानी पड़ी उसी परिवार ने अपनी दूसरी बच्ची को लालू के कुनबे के पास भेज दिया. श्याम रजक ने कहा है कि लालू परिवार की गोद में उसी परिवार की दूसरी बच्ची का चला जाना बेहद अपमानजनक है. जेडीयू नेता ने कहा है कि ऐश्वर्या राय के साथ लालू परिवार में जिस तरह का बर्ताव हुआ उसके बाद सबको सचेत रहने की जरूरत है. ऐश्वर्या की आंखें न्याय के इंतजार में पथरा गई है.



लालू परिवार के अंदरूनी मामले को लेकर अब तक के सबसे बड़ा हमला बोलते हुए मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि ऐश्वर्या राय के बाद करिश्मा राय के साथ भी वही कहानी दोहराई जाएगी. श्याम रजक ने कहा है कि लालू परिवार का काम बिहार या परिवार का विकास नहीं बल्कि केवल खुद का विकास रह गया है. लालू परिवार शोषण और दोहन करने में व्यस्त है. श्याम रजक ने कहा है कि लालू परिवार की आदत नहीं बदलने वाली, क्योंकि आदतन उनका कैरेक्टर ऐसा ही है.