PATNA : झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. 11 बजे तक के आए रुझानों में सत्ताधारी बीजेपी पीछे छूट गई है और जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत हासिल होता दिखाई दे रहा है.
इसी बीच तेजस्वी यादव ने यह दावा कर दिया है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. तेजस्वी यादव ने यह साफ तौर पर भविष्यवाणी कर दी है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. महागठबंधन बीजेपी को क्लीन स्वीप करने जा रहा है.
बता दें कि चुनावी रुझानों में जारी उठापटक के बीच जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. जेएमएम+ 45 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी 25, आजसू 4, जेवीएम 3 और अन्य 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.