सुबह-सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच भीषण मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

सुबह-सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी के बीच भीषण मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश हुआ घायल

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सुबह- सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी में मुठभेड़  की खबरें निकल कर सामने आ रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में आज सुबह- सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी में भीषण मुठभेड़ हुआ है। इसमें बैंक लुटेरा कुख्यात रंजन पटेल को गोली लगी है और वो गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।कुख्यात के पास से बीते दिन कांटी बैंक लूट प्रयास के दौरान लूटा गया पुलिस टीम का एक राइफल भी बरामद किया गया है। 

बताया जा रहा है कि, यह घटना मधुकर छपरा गांव  में हुआ है। जहां पहले पुलिस वैन अपराधियों ने गोली बरसाना शुरू कर दिया। उसके बाद पुलिस के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई मेंफायरिंग की गई है। जिसमें एक गोली कुख्यात अपराधी को जा लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। उसने ही कांटी के पीएनबी बैंक में लूट की कोशिश के दौरान होमगार्ड जवान को गोली मारी थी। घायल कुख्यात अपराधी रंजन पटेल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लेकर पुलिस पहुंची जहां उसका इलाज कराया गया।


 उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मधुकर छपरा गांव में पुलिस शनिवार की देर रात छापेमारी करने पहुंची थी।इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक अपराधी के पांव में पुलिस की गोली लगी।जिससे वो जख्मी हो गया।अपराधी को पकड़ लिया गया जिसकी पहचान साइन निवासी अपराधी रंजीत कुमार के रूप में हुई है।