सुबह-सुबह नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

सुबह-सुबह  नेशनल पार्क पहुंचे पीएम मोदी, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी

DESK : प्रधानमंत्री मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने आज असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी भी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के अपने दो दिवसीय दौरे में करीब 18,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


दरअसल, पीएम शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने काजीरंगा अभयारण्य का भ्रमण करने का निर्णय लिया। पीएम मोदी यहां से ईटानगर जाएंगे। पीएम मोदी के काजीरंगा पहुंचने से पहले सभी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक काजीरंगा पार्क में रहे। 


काजीरंगा की अपनी पहली यात्रा पर मोदी ने सबसे पहले पार्क के सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की। उनके साथ पार्क निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।पीएम मोदी का आज दोपहर में जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम जनरल लाचित बरफुकन की 125 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ वेलोर' का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। 


उधर, इसके बाद प्रधानमंत्री जोरहाट जिले के मेलेंग मेटेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उनका उसी स्थान पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।