NITISH KUMAR : सुबह -सुबह मां महागौरी की पूजा करने पटन देवी पहुंचे CM नीतीश कुमार, माता शीतला मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

NITISH  KUMAR  : सुबह -सुबह मां महागौरी की पूजा करने पटन देवी पहुंचे CM नीतीश कुमार, माता शीतला मंदिर में भी की पूजा-अर्चना

PATNA : पूरा देश इस समय नवरात्र के जश्न में डूबा हुआ है। हर तरफ भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज अष्टमी के मौके पर पटना सिटी का दौड़ा किया।इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार सुबह-सुबह अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां महागौरी रूप का पूजन किया और सूबे के लोगों के खुशहाली की मुराद मांगी। इसके अलावा उन्होंने बिहारवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी। 


दरअसल, सीएम नीतीश कुमार आज अहले सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री बड़ी पटन देवी से पूजा-पाठ कर शक्ति पीठ छोटी पटन देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मां की आरती और पूजा-अर्चना कर बिहार की तरक्की की कामना की। इसके बाद वह शीतला मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। इसके अलावा सीएम ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी के बड़ी देवी पूजा स्थल पहुंचे। इसके साथ ही दलहट्टा के मंझली देवी जी स्थल पहुंचकर मां का दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।


मालूम हो कि आठवें दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि का विशेष महत्व होता है। मां महागौरी का रंग अंत्यत गोरा है। इनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं। मां का स्वभाव शांत है। शास्त्रों के अनुसार, मां महागौरी की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।