DESK: आतंकी और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. यह कार्रवाई सेना के जवानों ने श्रीनगर के अनंतनाग जिले में की है.
आतंकियों के बारे में जवानों को मिली थी जानकारी
सेना के जवानों को यह जानकारी मिली थी कि वटरीग्राम गांव में एक घर में चार आतंकी छिपे हुए हैं. जिसके बाद जवानों ने घर को चारों तरफ से घेर लिया. चारों तरफ से घिरने के बाद आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी मारे गए.
कश्मीर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की 8वीं मुठभेड़ है. इस साल में अब तक जवानों ने करीब से 20 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. 8 मार्च को भी शोपियां के सीतापोरा इलाके में जवानों ने दो आतंकियों की हमले की कोशिश नाकाम कर दी थी. जवानों ने अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की मदद करने वाले 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों लोगों पर आरोप है कि वह आतंकियों को मदद पहुंचाते थे. जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के बाद आतंकियों की एक्टिविटी बढ़ गई है.