DESK : आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. विदेशी कर्ज के जाल में से फंसकर श्रीलंका लगभग पूरी तरह से तबाह हो चुका है. श्रीलंका को वित्तीय और राजनीतिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और लोग खाने, ईंधन और दवाओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं. देश के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी बीच खबर सामने आई है कि प्रदर्शनकारी लोगों ने राष्ट्रपति भवन का घेराव कर लिया है. इसके बाद राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भाग गये हैं.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने दोपहर में घेर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ करने लगे. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर भागना पड़ा. वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत 23 लोग जख्मी हुए, जिन्हें आनन-फानन नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग हो रही है. लोग सड़क पर निकलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार को अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगाया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए कोलंबो में इकठ्ठा हुए थे.