श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी महिला की मौत, कई दिनों से बुखार से थी पीड़ित

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Sun, 24 May 2020 05:23:23 PM IST

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी महिला की मौत, कई दिनों से बुखार से थी पीड़ित

- फ़ोटो

SASARAM : इस वक़्त एक ताजा खबर रोहतास से सामने आ रही है. जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी एक महिला की मौत हो गई है. जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला रोहतास जिले के सासाराम इलाके की है. जहां श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरी एक महिला की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 58 साल बताई जा रही है. यह महिला कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला औरंगाबाद जिला के गौरी सोनबरसा गांव की रहने वाली थी. 


प्रशानिक अधिकारियों ने बताया कि महिला सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सासाराम पहुंची थी. हालांकि महिला की मौत कैसे हुई है. यह जांच का विषय है. प्रशासनिक टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.