समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, श्राद्धकर्म में 3 को मारी गोली, 1 की मौत

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव, श्राद्धकर्म में 3 को मारी गोली, 1 की मौत

SAMASTIPUR : समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अज्ञात अपराधियों ने की श्राद्धकर्म भोज के दौरान तीन लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

वहीं गंभीर रुप से घायल दो शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुआपाकर गांव की है.

बताया जा रहा है कि  श्राद्धकर्म के भोज के दौरान अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान  उसी गांव के  लक्की यादव के रूप में हुई है जो एक निजी विद्यालय मे संगीत शिक्षक के रूप में पढ़ाता और खुद पढ़ाई कर रहा था. अन्य दो लोग भी उसी गांव  के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई  है.