Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब Bihar Education News: ‘शिक्षकों का काम सिर्फ 9 से 4 बजे की नौकरी नहीं’ अल्पसंख्यक स्कूलों के निरीक्षण के दौरान बोले एस.सिद्धार्थ
1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Jan 2023 09:20:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली जा सकते हैं। इस बार तेजस्वी के दिल्ली जाने के पीछे का कारण उनके पार्टी के बेहद करीबी रहे बिहार के दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव का निधन हो जाना बताया जा रहा है।
दरअसल, बीते रात बिहार की राजनीति में लालू नीतीश के बेहद करीबी रहे शरद यादव का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन बिहार की राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके बाद अब सूत्रों द्वारा यह बताया जा रहा है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और शरद यादव को अपने पितातुल्य मानने वाले तेजस्वी यादव उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली जा सकते हैं।
बता दें कि, इससे पहले जब एतेजस्वी यादव को उनके निधन की सूचना मिली तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और देर रात ही उन्होंने वीडियो जारी कर अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया। तेजस्वी ने कहा कि, शरद यादव जी के असामयिक निधन की ख़बर से मर्माहत हूं। कुछ भी कह पाने में इस समय मैं खुद को समर्थ नहीं मान रहा हूं। तेजस्वी ने कहा कि, इस घटना कि सूचना मिलते ही माताजी और भाई शांतनु से वार्ता हुई है। मेरे पास कहने को ज्यादा कुछ शब्द ही नहीं है। पिछले दिनों जिस तरह महान समाजवादी नेता आदरणीय नेता जी का निधन हुआ और अब मंडल मसीहा का निधन हुआ यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति की बात है। तेजस्वी ने कहा कि अब हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
गौरतलब हो कि, शरद यादव वह शख्स हैं जो जिन्होंने तेजस्वी यादव के पिता को पहली बार बिहार विधान सभा का नेता बनाया था। इनके बदौलत ही लालू मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ पाए थे। हालांकि बाद में शरद का रिश्ता लालू से उतना बेहतर नहीं रहा और इन्होंने नीतीश के साथ अपना नाता जोड़ लिया। लेकिन, इसके बावजूद तेजस्वी को जब भी उनकी जरूरत हुई तो वह मदद करते रहते थे। ऐसे में जब अब तेजस्वी का यह कहना है कि, जब वो बिहार के उपमुख्मंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं और उन्हें शरद यादव की जरूरत थी तो अब इनके निधन की सुचना उनको मिली, जिससे वो बेहद दुखित हैं।