शराबबंदी वाले प्रदेश में नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने मंत्री के गाड़ी में मार दी टक्कर, 2 की हुई गिरफ्तारी

शराबबंदी वाले प्रदेश में नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने मंत्री के गाड़ी में मार दी टक्कर, 2 की हुई गिरफ्तारी

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब पीना या बेचना दोनों गैरकानूनी है। ऐसा किए जाने पर करें सजा का प्रावधान भी किया गया है। लेकिन, इसके बावजूद इसकी सच्चाई क्या है या किसी से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में शराब के नशे में धुत एक स्कार्पियो चालक द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। 


दरअसल, बीते देर रात किसी काम से निकले बिहार सरकार के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मार दी गई। बताया जा रहा है कि, जिस व्यक्ति ने मंत्री के गाड़ी में टक्कर मारी है वह नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता और बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव देर रात किसी काम से राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल आए हुए थे। इस दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव की सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ा थी। मंत्री इमरजेंसी वार्ड से निकल ही रहे थे तब तक एक दूसरी गाड़ी रास्ते में आकर खड़ी हो गई इस पर मंत्री के अंग रक्षकों ने उसे पीछे घुमाने को बोला। यह सुनकर नशे में धुत चालक ने गाड़ी पीछे करने की वजह है उसे आगे की ओर तेजी से बढ़ा दी और सामने खड़े मंत्री के वाहन में टक्कर मार दी। यह पूरा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।


इधर बताया जा रहा है कि, बिहार सरकार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो कार चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके बाद लोगों द्वारा उस कर जमकर धुनाई भी कर दी गई। बाद में इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया थाने में बैठ एनालाइजर की जांच करने पर स्कार्पियो चालक के आधिकारिक रूप से शराब पीने की पुष्टि भी हो चुकी है। 


वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार और थानेदार रामाशंकर सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि आईजीआईएमएस में मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में किसी ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री आईजीआईएमएस में किसी काम से आए थे उनकी सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ी थी जहां नशे में धुत चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना के बाबत चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।  टक्कर मारने वाली कार के चालक अजीत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां का इलाज करवाने आईजीआईएमएस आया था।