ब्रेकिंग न्यूज़

India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम Bihar News: बिहार की महिलाएं निकलीं पुरुषों से ज्यादा हंसमुख, हंसी से भगाती हैं तनाव! रिपोर्ट में खुलासा Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व

शराबबंदी वाले प्रदेश में नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने मंत्री के गाड़ी में मार दी टक्कर, 2 की हुई गिरफ्तारी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 25 Dec 2022 07:25:04 AM IST

शराबबंदी वाले प्रदेश में नशे में धुत स्कार्पियो चालक ने मंत्री के गाड़ी में मार दी टक्कर, 2 की हुई गिरफ्तारी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब पीना या बेचना दोनों गैरकानूनी है। ऐसा किए जाने पर करें सजा का प्रावधान भी किया गया है। लेकिन, इसके बावजूद इसकी सच्चाई क्या है या किसी से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में शराब के नशे में धुत एक स्कार्पियो चालक द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। 


दरअसल, बीते देर रात किसी काम से निकले बिहार सरकार के वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मार दी गई। बताया जा रहा है कि, जिस व्यक्ति ने मंत्री के गाड़ी में टक्कर मारी है वह नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, राजद नेता और बिहार सरकार के वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव देर रात किसी काम से राजधानी पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल आए हुए थे। इस दौरान मंत्री तेजप्रताप यादव की सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ा थी। मंत्री इमरजेंसी वार्ड से निकल ही रहे थे तब तक एक दूसरी गाड़ी रास्ते में आकर खड़ी हो गई इस पर मंत्री के अंग रक्षकों ने उसे पीछे घुमाने को बोला। यह सुनकर नशे में धुत चालक ने गाड़ी पीछे करने की वजह है उसे आगे की ओर तेजी से बढ़ा दी और सामने खड़े मंत्री के वाहन में टक्कर मार दी। यह पूरा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।


इधर बताया जा रहा है कि, बिहार सरकार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद आसपास के लोग वहां जमा हो गए और टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो कार चालक और उस पर सवार एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके बाद लोगों द्वारा उस कर जमकर धुनाई भी कर दी गई। बाद में इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया थाने में बैठ एनालाइजर की जांच करने पर स्कार्पियो चालक के आधिकारिक रूप से शराब पीने की पुष्टि भी हो चुकी है। 


वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार और थानेदार रामाशंकर सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन की। डीएसपी ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि आईजीआईएमएस में मंत्री तेज प्रताप यादव की गाड़ी में किसी ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचने के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंत्री आईजीआईएमएस में किसी काम से आए थे उनकी सरकारी गाड़ी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के सामने खड़ी थी जहां नशे में धुत चालक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। घटना के बाबत चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।  टक्कर मारने वाली कार के चालक अजीत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां का इलाज करवाने आईजीआईएमएस आया था।