ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव प्रचार करेगी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की Railway Updates Bihar : बिहार के रेलवे स्टेशनों पर बड़े फैसले, बनाए जाएंगे सात परमानेंट होल्डिंग एरिया

शराब पीने के लिए मां ने नहीं दिया पैसा तो बेटे ने पिट-पीटकर कर डाली हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को भी जलाया

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 05 Nov 2023 09:17:57 AM IST

शराब पीने के लिए मां ने नहीं दिया पैसा तो बेटे ने पिट-पीटकर कर डाली हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव को भी जलाया

- फ़ोटो

SAHARSA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बेटे ने अपनी खुद की मां का जान पिट-पीटकर ले ली है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में  एक कलयुगी पुत्र ने मां-बेटे के पवित्र रिश्ते को तारतार किया है। यहां पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर में शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर कलयुगी पुत्र ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दिया तथा साक्ष्य छिपाने के लिए अन्य दो सहयोगियों के साथ शव को ले जाकर जला भी दिया। इस मामले का सच तब आया जब मृतिका की मां द्वारा पतरघट पुलिस के समक्ष बयान दिये जाने से हुआ है। 


वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि, मृतिका की 85 वर्षीय बुढ़ी मां मसोमात कमला देवी पति स्व.धनेश्वर यादव ग्राम लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज जिला अररिया ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में कहीं है कि 35 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार अपनी पुत्री मंजूला देवी की शादी भागवतपुर निवासी विनदेव यादव उर्फ लालदेव यादव के साथ किया था। तीन माह पूर्व से अपनी बेटी के घर भागवतपुर में रह रही थी। इसी दौरान  गुरूवार की रात उनका नाती चंदन यादव उर्फ चंदन लालदेव यादव अपनी मां मंजूला देवी से पैसा का मांग किया। लेकिन,मां द्वारा शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने की बात कही गई। जिस पर अपना ही एकलौता पुत्र शादी शुदा चंदन यादव उर्फ लालदेव यादव ने मां को अपने कमरे में ले जाकर पीट-पीटकर मार डाला। 


वहीं, हल्ला करने पर उन्हें और मृतिका के पति विनदेव यादव को एक कमरा में बंदकर बाहर से कुंडी लगा दिया। तथा मृतिका की मां और पति खिड़की से देखी गोलमा पूर्वी के ही ऊटी नवटोलिया निवासी नवीन यादव एवं ललन यादव पिता दोनों लालबहादुर यादव चंदन के साथ मिलकर साक्ष्य छिपाने के लिए रात में शव लेकर किसी अंजान जगह जाकर जला दिये जाने की बात कही है। 


उधर ,ओपी अध्यक्ष ने कहा मृतिका की मां के बयान पर मृतिका का पुत्र सहित नवीन यादव एवं ललन यादव के खिलाफ हत्या किये जाने की मामले में रिपोर्ट दर्ज किया गया है तथा घटना सहित आरोपी चंदन लालदेव यादव के हर क्रियाकलाप की जानकारी लेते कार्रवाई जारी है। वहीं स्थानीय लोगों कि मानें तो अपनी मां का हत्यारा चंदन यादव उर्फ चंदन लालदेव यादव को न नौकरी न कोई कारोबार फिर भी सहरसा सहित पतरघट में जमीन मकान की कमी नहीं है। भागवतपुर में आलिशान मकान है। जिस मकान में अपनी ही मां का हत्या कर दिया है। जिला से बाहर लोगों को नौकरी व हाथ देखने के नाम पर ठगी का शिकार बनाकर काफी सम्पत्ति अर्जित कर चुका है। फिलहाल पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच जारी है।