ब्रेकिंग न्यूज़

तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार

शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद टीम पर हमला, लाठी-डंडे से की गई दारोगा समेत 5 की पिटाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Apr 2024 10:50:23 AM IST

 शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद टीम पर हमला, लाठी-डंडे से की गई दारोगा समेत 5 की पिटाई

- फ़ोटो

SHIVHAR/ GOPALGANJ : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। इसके साथ ही राज्य में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार सहिंता भी लागू है। ऐसे में शिवहर और गोपलगंज जिले  में शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद टीम पर हमला बोला गया। इसमें शिवहर में दारोगा समेत चार को बुरी तरह से पीटा गया। जबकि गोपलगंज में एक सिपाही बुरी तरह से घायल हो गया है। हालांकि काफी मशक्कत और जख्मी होने के बावजूद उत्पाद टीम ने शिवहर से शराब माफिया प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार, शिवहरजिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के फुलकाहां गांव की है। जहां शराब माफिया को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर माफिया के सहयोगी समेत उपद्रवियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने ईट-पत्थर और लाठी-डंडों के प्रहार से जहां उत्पाद विभाग की वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।


वहीं दारोगा सहित उत्पाद विभाग के चार कर्मियों की पिटाई कर दी। काफी मशक्कत और जख्मी होने के बावजूद उत्पाद टीम ने शराब माफिया प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में उत्पाद दारोगा ओम प्रकाश यादव, सुमित कुमार, निशा कुमारी व एक अन्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका शहर स्थित सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में इलाज जारी है।


उधर, गोपलगंज में आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय गोपालगंज के निदेशानुसार थानाध्यक्ष विशंभपुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा शराब बरामदगी हेतु छापामारी किया जा रहा था। पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन से शराब लेकर तस्कर शलेहपुर के रास्ते जा रहा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और सिपाही सरोज कुमार एवं पुलिस बल के साथ टीम लेकर उक्त वाहन का पिछा करने लगे। तभी कार सवार शराब तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया। जिसमें सिपाही सरोज कुमार (विशंभरपुर थाना) को चोट लगी और वे जख्मी हो गये। इसके साथ ही एसआई सरोज कुमार को गोली लगने की भी खबरें निकल कर सामने आ रही है।