नालंदा : श्मशान में दाह संस्कार करने से मना किया तो दरवाजे पर ही जला दिया शव

नालंदा : श्मशान में दाह संस्कार करने से मना किया तो दरवाजे पर ही जला दिया शव

NALANDA : नालंदा में दाह संस्कार को लेकर भारी बवाल हो गया है. श्मशान घाट पर शव को दाह संस्कार करने के लिए पहुंचे लोगो ने हंगामा कर दिया है. श्मशान घाट के जमीन पर बनाए मकान के लोगों ने शव को जलाने से रोका तो गुस्साए लोगों ने बने मकान के दरवाजे पर ही शव जला दिया.


दाह संस्कार करने आये लोगों का कहना है कि यह श्मशान की जमीन है और लोगों ने यहां अतिक्रमण कर घर बना लिया है. अब जब हम लोग अंतिम संस्कार करने आये हैं तो यही लोग उल्टा शव जलाने से मना कर रहे हैं. इसी लिए हम लोग दरवाजे पर ही शव जला रहे हैं. यह सारी जमीन श्मशान की ही है.


दरअसल, पूरा मामला नालंदा जिले की है. यहां श्मशान घाट की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध तरीके से मकान बना लिया है. आज जब यहां अंतिम संस्कार के लिए एक शव को लाया गया तो यहां बने मकान वालों ने शव को जलाने से रोका आक्रोशित लोगों ने मकान के दरवाजे पर ही शव जला दिया. महिलाएं घर के सामने लगे खेत को रौंदने लगी. काफी देर तक हंगामा होता रहा.


जब हंगामा बढ़ गया तो अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया. एक अधिकारी ने बताया कि यह श्मशान की ही जमीन है. यहां कई सालों से दाह संस्कार किया जाता रहा है. कुछ लोगों ने यहां अवैध रूप से घर बनवा लिया है. जल्द ही इन्हें हटाकर जमीन की घेराबंदी की जाएगी.