शिवानंद तिवारी ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले.. लॉकडाउन में बांटा जा रहा सड़ा अनाज

शिवानंद तिवारी ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले.. लॉकडाउन में बांटा जा रहा सड़ा अनाज

PATNA: आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. तिवारी ने कहा कि सरकार ने आननफानन में लॉ डाउन किया है इसको लेकर कोई तैयारियां नहीं थी. जो मजदूर और गरीब के लिए समस्या बढ़ती जा रही है. जो राशन सरकार उपलब्ध करवा रही है वह सड़े गले हैं.

छात्रों को लाने में सरकार विफल

तिवारी ने कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर कहा कि सरकार विफल है और नीति उनकी साफ झलक रही है. यूपी और मध्य प्रदेश के सीएम की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों राज्यों के सरकारों ने कोटा में फंसे बच्चों को वापस अपने राज्य लाया है. गुजरात ने वॉल्वो बस से अपने बच्चे को वापस लाया. शिवानंद तिवारी ने बीजेपी के हिसुआ विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार रसूखदारों की है


कोरोना तत्काल खत्म होने वाला नहीं

तिवारी ने कहा इस सरकार को ध्यान देना चाहिए कि यह महामारी तत्काल में खत्म नहीं होने वाला.1914-15  में स्पेनिश वायरस आया था जो कई करोड़ लोगों की जान ले गया था. वही डेढ़ करोड़ लोग हिंदुस्तान में मरे थे. ऐसे में सरकार को सचेत होना चाहिए और देशहित जनहित को ध्यान में रखते हुए अहम फैसले लेने चाहिए. सिर्फ बिल्ली के तरह म्याऊं म्याऊं करने से कुछ नहीं होता.  तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार तो पीएम नरेंद्र मोदी के सामने अच्छा बनने में रह जाते हैं. सीएम को अपने विधायक से हर वक्त चर्चा करनी चाहिए की समस्याएं क्या है लोगों की जरूरत क्या है आगे उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि खुद मुख्यमंत्री1 महीने से घर से बाहर नहीं निकले न जाने कितने सैनिटाइजर के डिब्बे खाली कर दी. बाहर निकलेंगे तभी असली समझ आएगी कोरोना महामारी.