Sheohar: दिनदहाड़े अपराधियों ने यूको बैंक से आज 32 लाख रुपए लूट लिया है. यह घटना शिवहर के यूको बैंक में हुई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद शिवहर एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी नकाब पहने हुए थे.
अपराधी बैंक में कस्टमर बन कर गए और गार्ड को पहले अपने कब्जे में कर लिया. जिसके बाद बैंक में मौजूद लोगों को भी हथियार दिखाकर एक साइड में कर लिया और फिर बैंक से 32 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.