SHEOHAR: शिवहर में मां और बेटे चुनाव के मैदान में उतर गये हैं। हम बात कर रहे हैं एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद और उनके बेटे अंशुमन आनंद की जिन्होंने शिवहर सीट से अपना-अपना नामांकन दाखिल किया है। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। शिवहर लोकसभा अब हॉट सीट बन चुका है।
बाहुबली सांसद आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमान आनंद ने शिवहर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा भरा है। वही उनकी मां लवली आनंद ने भी एनडीए प्रत्याशी के तौर पर इसी सीट से नॉमिनेशन किया है। मां-बेटे के नॉमिनेशन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लवली आनंद के बेटे अंशुमन आनंद ने जो नामांकन पर्चा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरा है उसके मायने क्या हैं। कई बार ऐसे मौके आते हैं जब परिवार के कई सदस्य अपना-अपना नामांकन अलग-अलग करते हैं। अगर किसी कारणवश नामांकन रद्द हो जाए तो वैसी स्थिति में परिवार के लोग चुनाव से वंचित ना रह जाए।
इसी रणनीति के तहत यह नामांकन होने के संकेत मिल रहा है। वही जब अंशुमन आनंद से जब फोन पर बात की गयी तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इनकार कर दिया। बता दें कि अंशुमन आनंद मोहन के सबसे छोटे बेटे हैं और बिहार की राजनीति में वह लगातार सक्रिय रूप से भूमिका भी निभाते रहे हैं। अपनी माता लवली आनंद के नामांकन में खुद अंशुमन आनंद अपनी बहन के साथ मौजूद थे और लगातार चुनाव प्रचार की कमान अंशुमन आनंद खुद संभाले हुए थे। उनके नामांकन दाखिल करने के बाद लगातार कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही है।
शिवहर से कुल 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। राष्ट्रीय जनता दल से रितु जयसवाल, जनता दल यूनाईटेड से लवली आनंद, बहुजन समाज पार्टी से विजेन्द्र ठाकुर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से उपेंद्र सहनी,बज्जिकांचल विकास पार्टी से जगदीश प्रसाद, प्रबल भारत पार्टी से दिलीप कुमार मिश्रा, समता पार्टी से ममता कुमारी, समाज शक्ति पार्टी से मो. महताब आलम, एआईएमआईएम से राणा रणजीत, विरो के वीर इंडियन पार्टी से सुधीर कुमार सिंह, निर्दलीय अंशुमन आनंद, निर्दलीय अखिलेश्वर श्रीवैष्णव और निर्दलीय कन्हैया कुमार का नाम शामिल है।