शिवहर में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दो पुलिस कर्मी घायल

शिवहर में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दो पुलिस कर्मी घायल

SHEOHAR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। अपराधी इतने बेखौफ हो गये है कि आए दिन अब पुलिस को निशाना बना रहे हैं। शिवहर में अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला बोला है। उनसे हथियार छीनन की कोशिश की गयी। बदमाशों के हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं। 


वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया है। इस मामले में तरियानी थाना पुलिस ने 17 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। तरियानी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने इस घटना की जानकारी दी है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 


तरियानी थाने के सिपाही अजय कुमार ने थानाध्यक्ष को बताया कि वो तरियानी थानाअंतर्गत नरवारा टाईगर मोबाइल में कार्यरत है। ड्यूटी के क्रम में तरियानी थाना से 400 मीटर दक्षिण शिवहर-मिनापुर रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा के सी०एस०पी० सेंटर को जांच कर जैसे ही निकले तभी नरवारा के तरफ से एक ब्लू-ब्लैक टी०वी०एस० राईडर मोटरसाइकिल रजि० नं० BR06DG9599 पर सवार दो व्यक्ति जो बिना हेलमेट के तेजी से आ रहे थे। इनको देखने से संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिसे हाथ देकर रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार तेज गति में भागने लगे जिसे पीछा कर बाइक को रुकवाया गया तब  बाइक सवार और पीछे बैठे व्यक्ति अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। 


कहने लगा कि मेरे पास पिस्टल है तुमलोगों ने गाड़ी रुकवा कर अच्छा नहीं किये। बाइक सवार ने अपना नाम  प्रिंस कुमार पिता रामबाबु कुवंर और पीछे बैठे शख्स ने अपना नाम सोनू कुमार पिता रामकिनकर कुवंर उर्फ रामसरण कुवंर बताया।  दोनों औरा थाना तरियानी जिला शिवहर का रहने वाला है। वही गौरव सिंह पिता स्व० रामसुभग सिंह सा० छतौनी थाना तरियानी जिला शिवहर भी अपने भाई  सौरभ सिंह पिता स्व० रामसुभग सा० छतौनी थाना तरियानी जिला शिवहर तथा अन्य लोगों 40-50 लोगो को लेकर हम दोनों के साथ गाली-गलौजएवं धक्का मुक्की करने लगे तथा चारों तरफ से घेरकर सभी लोग हम दोनो पुलिसकर्मियों की पिटाई करने लगे और पिस्टल छिनने की कोशिश भी की गयी। जान बचाकर हम दोनो पुलिसकर्मी थाना परिसर में आये। 


जिसके बाद उक्त सभी व्यक्ति थाना के सामने मीनापुर-शिवहर मुख्य सडक पर आ गये और ब्लू रंग के ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाईकिल रजि० नं० BRO6CT2711, हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल रजि० नं० BR06BW6315, हिरो स्पलेंडर प्लस 135 मोटरसाईकिल रजि० नं० BR55D7374, हिरो स्पलेंडर प्रो मोटरसाईकिल रजि० नं० BR55A4815 को सड़क पर लगाकर जाम लगा दिया जिससे अवागमन बाधित हो गया और आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाई उत्पन्न कर दिया गया तथा गाली गलौज करतें हुए पूर्व मुखिया छतौनी पंचायत के गौरव सिंह एवं सौरभ सिंह के नेतृत्व में थाना परिसर में भी घुस गये। जिसका विडियों कुछ अन्य कर्मियों द्वारा बनाया गया है। 


वीडियों एवं ग्रामीणों के माध्यम से पहचान किया गया कि उक्त लोगों के अलावा गब्बर कुवंर पिता रामईश्वर कुवंर, रामकिनकर कुवर उर्फ रामसरण कुवंर पिता स्व० वंशलाल कुवंर, रामसागर कुवंर पिता स्व० वंशलाल कुवंर, शिवम कुमार पिता राकेश सिंह, विपुल सिंह पिता स्व० रामचन्द्र सिंह, शिवम कुमार पिता सुरेन्द्र कुवंर, रजनीश कुमार उर्फ नन्हकु पिता बलिराम उपाध्याय, रूपेश कुवंर पिता रामसागर कुवंर, रामबाबु कुवंर पिता स्व० वंशलाल कुवंर, नागेश्वर कुवंर पिता श्यामनन्दन कुवंर सभी सा० औरा थाना तरियानी जिला शिवहर, सोनु सिंह पिता रविन्द्र सिंह, रामबाबु सिंह पिता स्व0 पोलाई सिंह, रिशु कुमार पिता रविन्द्र सिंह तीनो सा० छतौनी थाना तरियानी जिला शिवहर थे। इस प्रकार उक्त लोगों द्वारा पुलिस कर्मियों की पिटाई की गयी और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया गया। थाने में केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।