शिवहर में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट..

शिवहर में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला, देखिये पूरी लिस्ट..

SHEOHAR: शिवहर में बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर और दारोगा का तबादला किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर एसपी अनंत कुमार ने जिले में 15 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है। अभय कुमार को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है तो वही राकेश कुमार को ट्रैफिक थाने की कमान सौंपी गयी है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने का निर्देश एसपी ने दिया है। 


शिवहर में 15 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर

1. अभय कुमार सिंह को अंचल निरीक्षक तरियानी अंचल से हटाकर  नगर थाना अध्यक्ष बनाया गया.

2. संजय स्वरूप को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष पिपराही थाना भेजा गया.

3. सुनील कुमार को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर प्रभारी थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहां भेजा गया.

4. रणधीर कुमार सिंह को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर अंचल निरीक्षक तरियानी अंचल भेजा गया.

5. राजेश कुमार राकेश पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र शिवहर भेजा गया.


6. राजदेव प्रसाद यादव को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर प्रभारी अभियोजन शाखा शिवहर में भेजा गया.

7. राकेश कुमार को प्रभारी मद्द निषेध शाखा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाकर यातायात थाना अध्यक्ष बनाया गया.

8. अमिता सिंह को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर अपर थाना अध्यक्ष तरियानी थाना बनाया गया.

9. नरेंद्र कुमार को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर प्रभारी जिला आसूचना इकाई शिवहर भेजा गया.

10. ललन कुमार को तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष से हटाकर पुरनहिया थाना अध्यक्ष बनाया गया.


11. सिंटू साह को अपर थाना अध्यक्ष श्यामपुर भटहां थाना से हटाकर एससी/एसटी थाना अध्यक्ष बनाया गया.

12. रोहित कुमार को प्रभारी श्यामपुर भटहां थाना अध्यक्ष से हटाकर तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष बनाया गया.

13. प्रेमजीत सिंह को पुलिस केंद्र शिवहर से हटाकर अपर थाना अध्यक्ष पिपराही भेजा गया.

14. सुबोध कुमार मेहता को प्रभारी जिला आसूचना इकाई शिवहर से हटाकर थाना अध्यक्ष हिरम्मा बनाया गया.

15. राकेश कुमार सिंह को तरियानी छपरा अनुसंधान इकाई से हटाकर धनगस्ती का प्रभार दिया गया.

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट...