शिवहर में बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, तेज आंधी बारिश से मौसम हुआ सुहाना

शिवहर में बदला मौसम का मिजाज, दिन में छाया अंधेरा, तेज आंधी बारिश से मौसम हुआ सुहाना

SHEOHAR: प्रचंड गर्मी से जूझ रहे शिवहर के लोगों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। शिवहर में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। दिन में ही चारों ओर अंधेरा छा गया। इस दौरान तेज आंधी और बारिश से मौसम सुहाना हो गया। 


शिवहर जिला पिछले दो महीने से भीषण गर्मी के चपेट में था।  शिवहर जिले का तापमान 45℃ तक पहुँच गया था। जिससे लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। आज दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली है। देखते ही देखते पूरे जिले में अंधेरा छा गया। काला घना बादल छाने से दिन में रात जैसा नजारा हो गया। 


सड़क पर वाहन चालक गाड़ी की लाइट जलाकर चलने लगे। जिले में सभी कार्यालय में दिन में ही लाइट जलाकर काम किया जाने लगा। मौसम के अचानक करवट लेने के बाद जिला में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है।


 एक घण्टा की तेज बारिश से तापमान में 3℃ से 4℃ तक गिरावट दर्ज की गयी है। एक घंटे की हुई बारिश में जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वही दूसरी ओर किसान को फायदा पहुंचा है। बारिश से आम व लीची के फसल को फायदा पहुँचा है। लगातार भीषण गर्मी से जूझ रहे जिले में आज की बारिश वरदान साबित हुई है।

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट