शिवहर में 15 लाख की शराब बरामद, होली में खपाने की थी तैयारी

शिवहर में 15 लाख की शराब बरामद, होली में खपाने की थी तैयारी

SHEOHAR: होली से पहले शिवहर में शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। जब्त की गयी शराब की कीमत 15 लाख रूपये बतायी जा रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब कारोबारी मो. शफीक को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। इस साल में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 


पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 764 बोतल शराब बरामद किया है। जिसमें सिग्नेचर, रॉयल स्टेज, इम्पीरियल ब्लू व ब्लंडर प्राइड की शराब को बरामद किया गया है। फतहपुर थानाध्यक्ष जसीम अंसारी ने गुप्त सूचना के आधार पर रामपुरयदु घर में छापेमारी की और भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने इस बात की जानकारी दी। 


वही कटिहार में विदेशी बीयर से भरी हरियाणा नबंर लग्जरी कार को बरामद किया गया। बलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा के पास खड़ी कार से 34 कार्टून (408लीटर) बीयर बरामद किया गया। उत्पाद विभाग के प्रतिनियुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। वही अरवल पुलिस ने भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

समीर झा की रिपोर्ट