दिनदहाड़े ईंट भट्ठा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, सकते में पुलिस

दिनदहाड़े ईंट भट्ठा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, सकते में पुलिस

SHIVHAR: जिले में अपराधी बेखौफ होकर लगातार वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्राइंम को कंट्रोल करने में फेल साबित हो रहे हैं.

ताजा मामला शिवहर के तरियानी थाना इलाके के सलेमपुर गांव की है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने ईंट भट्ठा के मालिक की गोली मार दी.

गोली लगने के बाद गंभीर रुप से घायल विनोद कुमार सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि विनोद कुमार सिंह गुरुवार को सलेमपुर में अपने ईंट भट्ठा पर जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.