शीतलहर की चपेट में पूरा बिहार, ठंडी हवाओं ने कंपकंपाया, 3 दिनों तक ऐसे ही रहेंगे हालात

शीतलहर की चपेट में पूरा बिहार, ठंडी हवाओं ने कंपकंपाया, 3 दिनों तक ऐसे ही रहेंगे हालात

PATNA : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब पटना समेत पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर से पहुंचे कोल्ड फ्रंट के चलते मंगलवार की दोपहर तेज धूप के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और 20 से 30 किलोमीटर की स्पीड से चली ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपा दिया.  

हवाओं के साथ शीतलहर की चपेट में पूरा बिहार आ गया है. बर्फीली हवाओं की तेज रफ्तार से हालात बिगड़ गए, शाम से ही  सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. मंगलवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. 

वहीं मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी शीतलहर और ठंडी से राहत मिलने के आसार नहीं है. न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. बिहार में ऐसी ठंड 20 दिसंबर के बाद आने वाली थी पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसी ठंड पहले ही आ गई.