SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड
1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Nov 2022 07:10:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर विभा कुमारी के खिलाफ जब आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी शुरू की उसी वक्त के मालूम पड़ गया था कि इस अधिकारी की भ्रष्टाचार वाली कलंक कथा बहुत ही बड़ी है। विभा कुमारी के पटना स्थित दो और वैशाली के धर्मपुर स्थित ससुराल में शनिवार को छापेमारी की गई थी और इस दौरान करोड़ों की चल अचल संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है। साल 1993 में बिहार शिक्षा सेवा में शामिल हुई विभा कुमारी बीपीएससी की 37वीं परीक्षा से पास होकर आई थी। अपने सर्विस के दौरान शुरुआत से ही उनका आचरण और कामकाज विवादित बना रहा और कई तरह के आरोप उन पर लगते रहे। विभा कुमारी के पति दानापुर में ट्रेवल एजेंसी चलाते हैं छापेमारी के बाद यह बात सामने आई है कि विभा कुमारी के पति अशोक कुमार शर्मा लंबे अरसे तक विवाह के ही आश्रित रहे हैं और इनके आमदनी का कोई प्रत्यक्ष सोर्स पता नहीं चला है। अपनी पत्नी की अवैध कमाई से उन्होंने अपने नाम पर कई गाड़ियां खरीद रखी हैं उनके पास इनोवा, स्कॉर्पियो, मारुति स्विफ्ट जैसी कारें हैं और पिछले कुछ सालों से वह एक ट्रैवल एजेंसी चला रहे हैं।
ईओयू के मुताबिक विभा कुमारी ने पद का दुरुपयोग कर जो संपत्ति बनाई उससे खुद के साथ–साथ पति और बेटे के नाम से दिल्ली के रोहिणी में डीडीए के तीन प्लॉट, मुजफ्फरपुर के मुशहरी में तीन प्लॉट और वैशाली स्थित धर्मपुर गांव में एक आवासीय भूखंड के साथ-साथ पटना में एक आवासीय फ्लैट खरीदा है। धर्मपुर में करोड़ों की लागत से एक आलीशान इमारत बनवाई जा रही है। छापेमारी के दौरान 1.39 लाख रुपए जब्त किए गए हैं जबकि 18 बैंक खातों और 50 लाख के फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में भी जानकारी मिली है। इतना ही नहीं विभाग कुमारी ने अपने पति के माध्यम से शेयर मार्केट से लेकर म्युचुअल फंड और दूसरी बीमा कंपनियों में भी निवेश कर रखा है। विभा कुमारी की संपत्ति और खर्च के आधार पर आय से अधिक एक करोड़ 88 लाख से ज्यादा की संपत्ति पाई गई है जो उनके आए के वैध स्रोतों के तकरीबन 52 फ़ीसदी ज्यादा है।
विभा कुमारी के भारतीय स्टेट बैंक के खातों और 18 लाख 80 हजार 750 रुपये के फिक्स डिपोजिट के कागजात मिले हैं। आईसीआईसीआई बैंक में बचत और फिक्सड डिपोजिट खातों में करीब 11 लाख रुपये जमा पाया गए हैं। सेंट्रल बैंक में दो, इण्डियन बैंक में एक, पटना के केनरा बैंक में एक व दिल्ली केनरा बैंक में एक खाता मिला है।।उत्कर्ष स्मॉल फाइनांस बैंक में 4 बचत खाता और 20 लाख रुपये के फिक्सड डिपोजिट के कागजात मिले हैं। दिल्ली में तीन प्लॉट, मुजफ्फर के मुशहरी में तीन प्लॉट, सगुना मोड़ स्थित वसीकुंज कॉम्प्लेक्स के अलावे वैशाली के धर्मपुर स्थित ससुराल में लगभग एक बीघा में चाहरदिवारी के अंदर बना आलीशान मकान भी है।