बैंक मैनेजर ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, सौतेले बेटे ने भी बाप का दिया साथ

1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Dec 2020 11:18:02 AM IST

बैंक मैनेजर ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, सौतेले बेटे ने भी बाप का दिया साथ

- फ़ोटो

DESK:  बैंक मैनेजर ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या कांड में सैतेले बेटे ने बाप का साथ दिया. दोनों हत्या कर घर को बंदकर फरार हो गए. यह घटना यूपी के शिकोहाबाद की है.

आरोपी है पीएनबी में बैंक मैनेजर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी आशाराम शिकोहाबाद में पंजाब नेशनल बैंक का मैनेजर है. उसने दूसरी पत्नी की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. उसने दूसरे बेटे की हत्या का प्रयास भी किया, लेकिन फरार हो गया. बैंक मैनेजर ने पहली पत्नी की मुन्नी देवी से शादी की थी, लेकिन उसकी 25 साल पहले मौत हो गई थी. उसके तीन बेटे है. फिर उसने दूसरी शादी विनीता से की थी.  आशाराम विनीता के साथ-साथ उसके बेटे का भी हत्या करना चाहता था. 

विनीता के बेटे ने खोला राज

विनीता का एक बेटा है. उसने अपने पिता और सौतेले भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि मेरी मां की हत्या दोनों ने की है. हत्या के बाद दोनों फरार हो गए हैं. घर में किसी न किसी बात को लेकर रोज विवाद होता था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.