शिवहर में सरेआम एक शख्स का मर्डर, 3 अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

शिवहर में सरेआम एक शख्स का मर्डर, 3 अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

SHEOHAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है शिवहर से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर एक शख्स का मर्डर कर दिया है. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात शिवहर जिले के हरनाही सुन्दरपुर खरौना पथ की है. जहां अपराधियों ने सरेआम एक शख्स को गोली मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हरनाही गांव के रहने वाले विन्देश्वरी सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि विन्देश्वरी सिंह पेशे से किसान थे. जिनको अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. 


विन्देश्वरी सिंह की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम छा गया. परिजनों की ओर से वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक बाइक सवार तीन अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल तफ्तीश में जुटी हुई है.