SHEOHAR : बिहार में इनदिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. पुलिस लगातार बढ़ते अपराध पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शिवहर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल से 15 लाख की रंगदारी की मांग करने के मामले में पुलिस ने महाकाल गैंग के मास्टरमाइंड को दबोचा लिया है.
शिवहर एसपी संतोष कुमार ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल सदानंद सिंह यादव से 15 लाख रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल सदानंद सिंह यादव से मोबाइल पर मैसेज और कॉल कर रंगदारी में 15 लाख रुपए की मांग की गई थी रंगदारी मांगने वाले ने मैसेज में अपने आप को महाकाल गैंग का सरगना बताया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अरविंद सिंह उर्फ पट्ठा के रूप में की गई है. जो महाकाल गैंग का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि बार-बार फोन कर 15 लाख रंगदारी नहीं देने पर प्रिंसिपल को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. इस मामले को लेकर शिवहर थाना में प्रिंसिपल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने अपराधी के पास से उसके मोबाइल को भी जब्त किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.