रिश्वतखोर सर्किल इंस्पेक्टर को निगरानी ने किया अरेस्ट, रंगे हाथ दबोचा गया अफसर

रिश्वतखोर सर्किल इंस्पेक्टर को निगरानी ने किया अरेस्ट, रंगे हाथ दबोचा गया अफसर

SHEOHAR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है शिवहर से जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक रिश्वतखोर अफसर को अरेस्ट किया है. विजिलेंस की टीम ने सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है. गिरफ्तारी के बाद सर्किल इंस्पेक्टर से टीम पूछताछ कर रही है. 


घटना शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड की है. जहां निगरानी विभाग की टीम ने तरियानी के अंचल निरीक्षक ईश्वरचंद प्रसाद सिंह को घूस लेते हुए अरेस्ट किया है. मिली जानकारी के मुताबिक सर्किल इंस्पेक्टर  ईश्वरचंद प्रसाद सिंह कैश रुपये घूस के तौर पर ले रहा था. इस दौरान टीम ने उसे रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया. तरियानी प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि निगरानी की टीम आई थी. जानकारी मिली है कि सर्किल इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. 


निगरानी विभाग की टीम ने बताया कि सर्किल इंस्पेक्टर के बारे में घूस मांगने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद उसकी गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई. टीम ने आज सर्किल इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है. टीम पूछताछ के लिए उसे पटना लेकर आई है. उसके ऊपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.