SHEOHAR: शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन हैं। मां दुर्गा का पट खुलते ही महासप्तमी के मौके पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शिवहर के डीएम और एसपी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली है। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी के साथ डीएम पंकज कुमार व एसपी अनंत कुमार राय ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के दौरान डीएम व एसपी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शिवहर के डीएम और एसपी ने कहा कि लोगों की हर गतिविधियों पर हमारी नजर है। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात उन्होंने कही। कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक पूरे जिले में धारा 107 के तहत 1200 लोगों पर कार्रवाई की गयी है।
नगर परिषद क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाके तक हर पूजा पंडालों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। जो कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर एसडीएम अफाक अहमद, एसडीपीओ अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार, सामर्थ कुमार, सभी बीडीओ, सीओ, आरओ समेत जिला में सभी पदाधिकारी मौजूद थे। पूजा पंडालों के आस-पास भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है जो भीड़ को नियंत्रित करेंगे। भीड़ में शामिल एक-एक लोगों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है।