SHEOHAR: शिवहर में एक महिला की लाश झाड़ी में फेंका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की पहचान की।
मृतका की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया पति पर हत्या का आरोप लग रहा है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि जहर खिलाकर उसके पति ने हत्या की है। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
घटना पिपराही थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिंदी गांव की है जहां इस घटना से मृतका के मायकों वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिजन आरोपी पति पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।