सेना पर झूठी बयानबाजी कर फंसी शेहला रशीद, देशद्रोह का केस दर्ज

सेना पर झूठी बयानबाजी कर फंसी शेहला रशीद, देशद्रोह का केस दर्ज

DESK: सेना पर झूठी बयानबाजी करने के आरोप में जेएनयू की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया है. शेहला के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-A के तहत देशद्रोह, 153-A के तहत धर्म-भाषा के आधार पर नफ़रत फैलाना, 153 में उपद्रव कराने के आशय से कोई काम करना, 504 के तहत शांति भंग करने के आशय से कोई काम करना और 505 के तहत अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल शेहला से पूछताछ करेगी. शेहला रशीद के खिलाफ यह FIR सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्‍तव की शिकायत पर दर्ज कराई गई है. उनका आरोप है कि शेहला हिंसा भड़काने और सेना की छवि खराब करने के इरादे से फेक न्यूज का प्रसार कर रही हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद शेहला रशीद ने भारतीय सेना के खिलाफ झूठी बयानबाजी करते हुए ट्वीट किया था.