शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के बाहर हंगामा, BJP ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा

शीतकालीन सत्र से पहले विधानसभा के बाहर हंगामा, BJP ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा

PATNA: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया है। विधानसभा के मुख्य द्वारा पर बीजेपी के विधायकों ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर नौकरी के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। नियुक्ति हो चुके विभिन्न विभागों के कर्मियों के बीच पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा दोबोरा नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बीजेपी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है।


बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला शीतकालीन सत्र होगा।बीजेपी कई मुद्दों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा करेगी जिसमें क्राइम, शराबबंदी कानून, बेरोजगारी, कृषि समेत कई मुद्दे शामिल होंगे। आज मोकामा, गोपालगंज और कुढ़नी के तीन उपचुनावों के विजेता विधानसभा सदस्य के रूप में शपथग्रहण करेंगे।


शपथग्रहण के बाद 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और कई राजकीय काम निपटाए जाएंगे। वहीं, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किए जाएंगे। हालांकि 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन, 19 दिसंबर, सोमवार को गैर सरकारी सदस्यों के काम संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे।