विधानसभा में जहरीली शराब कांड पर फिर से बवाल, विपक्ष सदन में शोक संवेदना जताने की रखी मांग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 19 Dec 2022 11:17:28 AM IST

विधानसभा में जहरीली शराब कांड पर फिर से बवाल, विपक्ष सदन में शोक संवेदना जताने की रखी मांग

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। सदन की बैठक शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने छपरा जहरीली शराब कांड का मामला उठाया है और सदन में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के लिए शोक संवेदना जताने की मांग की है।


बीजेपी इस बात पर अड़ी हुई है कि छपरा जहरीली शराब कांड के मृतकों के परिजनों को सरकार मुआवजा दें। इसके लिए नीतीश सरकार की तरफ से बनाए गए शराबबंदी कानून का हवाला भी नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में दिया है। 


विधानसभा में विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार जहरीली शराब से हुई मौतों का आंकड़ा तो छिपा ही रही है। मृतकों के प्रति संवेदना जताना तो दूर सरकार उन्हें मुआवजा देने तक को तैयार नहीं है, जबतक शराब कांड के पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया जाता है विपक्ष की मांग जारी रहेगी। सदन में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है।