शातिर लुटेरों ने जमीन में दफना दी थी करोड़ों की ज्वेलरी, वैशाली पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

शातिर लुटेरों ने जमीन में दफना दी थी करोड़ों की ज्वेलरी, वैशाली पुलिस ने ऐसे ढूंढ निकाला

HAJIPUR : बिहार के हाजीपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कुछ दिनों पहले हाजीपुर में एक ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट हुई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने किया है. लूट की वारदात जितनी हैरान करने वाली थी. लूटेरो के जेवरात को छुपाने का तरीका भी हैरान करने वाला दिखा. जानकारी के अनुसार कड़ोरो के ज्वेलरी लूट के बाद लूटेरो ने जेवरात को जमीन में दफ़न कर कंक्रीट डाल दिया था. लेकिन लूटेरो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जमीन खोद लूटी गई जेवरात को बरामद किया है.


दरअसल बीते 23 अक्टूबर को हाजीपुर के एक ज्वेलरी शॉप से लूटेरो ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी लूट ली थी. पुलिस की तफ्तीश शुरू हुई तो पुलिस ने लूट कांड में 3 लूटेरो को गिरफ्तार किया. बता दें पकड़ें गए लूटेरे शातिर लूटेरे निकले. जिनपर बिहार के कई जिलों में लूट के दर्जनों मामले दर्ज थे. लेकिन इन शातिर लूटेरो ने पुलिस की नजरो से बचाने के लिए करोड़ों के लुटे गए जेवरात को हैरान करने वाले शातिर अंदाज में छुपा रखा था. लूटेरो ने लुटे गए जेवरात को जमीन में दफ़न कर उसके ऊपर कंक्रीट डाल दिया था. 


लेकिन पुलिस के आगे लूटेरो की शातिर हरकत काम न आई. पुलिस ने करोड़ों के ज्वेलरी लूट काण्ड में शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया और जमीन खोद जेवरात बरामद कर लिया है. पुलिस ने 3 किलो से ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात लूटेरो के पास से बरामद किया है.