NCP सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट

1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Mar 2021 12:40:51 PM IST

NCP सुप्रीमो शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट

- फ़ोटो

DESK : एनसीपी सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद शरद पवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शरद पवार की तबीयत बिगड़ने की जानकारी एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने दी है। उनके मुताबिक पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।


नवाब मलिक के मुताबिक शरद पवार लगातार पेट दर्द से परेशान थे और आखिरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने उनका मेडिकल चेकअप किया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनके गॉल ब्लैडर में समस्या है। शरद पवार को 31 मार्च तक हॉस्पिटल में रखा जाएगा। 


शरद पवार के गॉल ब्लैडर की सर्जरी की जाएगी। पहले उनकी एंडोस्कोपी कराई जाएगी। डॉक्टर लगातार उनका मेडिकल टेस्ट करा रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर शरद पवार को पहले से चल रही कई दवाएं रोकी गई हैं। अब सर्जरी के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल पाएगी। महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच सड़क पवार की तबीयत खराब होना उद्धव सरकार के लिए एक और नई परेशानी लेकर आया है।