PATNA : बिहार में भारतीय जनता पार्टी के लिए कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. पहले बीजेपी के हाथ से सरकार गई और उसके बाद अब पार्टी के नेताओं की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं. बीजेपी के विधान पार्षद देवेश कुमार के शराब पीने की पुष्टि स्पेशल रिपोर्ट में हो गई है. रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने शराब पी रखी थी. आपको बता दें कि लगभग महीने भर पहले बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पाटलिपुत्र थाना इलाका स्थित अटल पथ पर कुछ लोगों के साथ बात कर रहे थे. उन पर आरोप लगा कि शराब पीकर रात के वक्त गाड़ी चला रहे थे और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस इन सभी को थाने ले गई थी. खबर दर्शकों को दिखाते हुए बताया था कि कैसे बीजेपी एमएलसी के मामले में पुलिस को मैनेज करने की कोशिश हुई.
हालांकि बाद में मीडिया रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की तरफ से कहा गया कि बीजेपी एमएलसी का टेस्ट कराया गया है और स्पेशल रिपोर्ट के बाद उनकी रिपोर्ट आने पर एक्शन लिया जाएगा. रिपोर्ट में बीजेपी एमएलसी के शराब पीने की पुष्टि हुई है. यह बड़ा दिलचस्प है कि जब रिपोर्ट सामने आई तो बीजेपी बिहार में सत्ता से बेदखल हो चुकी थी. ऐसे में बीजेपी देवेश कुमार की भी मुश्किलें बढ़ गई. उन्होंने अपने खिलाफ शराब पीने के मामले में न्यायालय में सरेंडर किया है और वहां से जमानत ली है. आपको बता दें कि बीजेपी सरकार में शराब पीने की बात से इंकार कर रहे थे. मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.
बीजेपी एमएलसी ने शुरू में कहा था कि वह अपने एक के साथ ही डॉक्टर के साथ सड़क पर विवाद होने के बाद उनकी मदद के लिए पहुंचे थे. हालांकि डॉ संजय चौधरी को पुलिस ने पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन देवेश कुमार इस पूरे मामले में क्लीन चिट की कगार पर पहुंच गए थे. बाद में बिहार का सियासी समीकरण बदला और अब देवेश कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उन्होंने जमानत ली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शराबबंदी कानून के बीच बीजेपी इस मामले पर क्या एक्शन लेती है.