शराब पीने से दो लोगों की मौत, कई बीमार

शराब पीने से दो लोगों की मौत, कई बीमार

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही शराब पीने की वजह से कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ गई है। शराब से मौत की खबर पर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना देवरिया थानाक्षेत्र की है। 



मृतक की पहचान इंद्रजीत कुमार और दया साह के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों की मौत शराब पीने के कारण हुई है। इसके अलावा कई लोगों की तबीयत खराब हो गई है। बिहार में जहां एक तरफ शराबबंदी कानून लागू है तो वहीं दो लोगों की शराब से मौत कानून की पोल खोलने के लिए काफी है। 



वहीं, आपको बता दें, रोहतास जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां एक पुलिस ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। मामला रोहतास जिले के काराकाट का है। काराकाट थाना क्षेत्र के भरत कस्बा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में नाले में गिरा पड़ा है। वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी कोई चौकीदार बताया जा रहा है, जिसकी पहचान दशरथ सिंह के रूप में की गई है। लोगों ने उसके वर्दी पर लगे नेम प्लेट से उसकी पहचान की है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सवाल उठता है कि एक पुलिसकर्मी जिस तरह से शराब पीकर नाले में पड़ा है, यह बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलने के लिए काफी है।