शराब पार्टी कर रहे मुखिया जी को पुलिस ने दबोचा, चुनाव जीतने की तमन्ना लिए चले गए जेल

शराब पार्टी कर रहे मुखिया जी को पुलिस ने दबोचा, चुनाव जीतने की तमन्ना लिए चले गए जेल

SAMSTIPUR : पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं। एक तरफ जहां राज्य निर्वाचन आयोग साफ-सुथरे तरीके से चुनाव कराने के लिए प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव में शराब और पैसे का खेल भी शुरू हो गया है। मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां मुखिया जी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शराब पार्टी का आयोजन किया। हालांकि बात पुलिस तक पहुंच गई और अब मुखिया जी जीत की तमन्ना लिए जेल चले गए हैं। 


पूरा मामला समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना इलाके के कर्पूरीग्राम का है। कर्पूरी ग्राम के मौजूदा मुखिया संजीत पासवान की तरफ से शराब पार्टी का आयोजन किया गया। शराब पार्टी में कई लोगों को बुलाया गया था। मुखिया जी ने इस पार्टी में उन लोगों को बुलाया जो चुनाव में उन्हें मदद पहुंचा सकते थे। जमकर शराब परोसी गई और फिर पैसे भी बांटे गए लेकिन पुलिस को इस तरह पार्टी का वीडियो और फोटो मिल गया। पुलिस ने तत्काल वीडियो और फोटो में दिखने वाले लोगों की पहचान करवायी। जब इस बात की पुष्टि हो गई कि शराब पार्टी संजीत पासवान ने आयोजित की थी तो उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखिया संजीत पासवान के साथ-साथ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 


पुलिस ने मुखिया संजीत पासवान के साथ सोनू कुमार सिंह, मनोज कुमार साह और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शराब पार्टी का आयोजन अपराधिक पृष्ठभूमि वाले चंदन कुमार के घर पर किया गया था। इस मामले में पुलिस को अभी चंदन की तलाश है जबकि वीडियो में नजर आने वाले पिंटू सिंह और धीरज कुमार भी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मुखिया जी शराब और पैसे के दम पर एक बार फिर चुनाव जीतना चाहते थे लेकिन उनकी यह आरजू धरी की धरी रह गई और शराब पार्टी के बाद वह हवालात की हवा खाने चले गए।